गुरुग्राम में 32 घंटे की बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, 169 एमएम बारिश के आगे सरकारी दावे ध्वस्त
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बुधवार और गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिकॉर्ड तोड़ बारिश से गुरुग्राम फिर से देश में सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार बारिश के बाद हुए जलभराव से हुई परेशान के कारण यहां हालात काफी खराब हुए हैं।
जिला राजस्व विभाग के अनुसार, गुरुग्राम शहर में 32 घंटे में 169 एमएम बारिश हुई। उनके रिकॉर्ड के अनुसार 22 अगस्त 2010 में 162 एमएम बारिश हुई थी, तब भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। साल 2018 में 28 अगस्त को गुरुग्राम शहर में 128 एमएम बारिश हुई थी। साल 2013 में 21 जुलाई को 102 एमएम और नौ अगस्त 2012 को 102 एमएम, साल 2010 में 22 अगस्त को 162 एमएम, पिछले दस साल में पटौदी ब्लॉक में सबसे ज्यादा 200 एमएम बारिश 4 जुलाई 2010 में हुई थी। साल 2010 में अगस्त माह में 162 एमएम गुरुग्राम ब्लॉक में हुई थी।
पिछली नाकामियों से भी नहीं लिया सबक
साल 2018 में भी 28 अगस्त को 128 एमएम बारिश हुई थी। उस दौरान भी शहर डूब गया था और उस समय भी आठ साल का रिकॉर्ड टूटा था। वहीं साल 2016 में 29 जुलाई को 48 एमएम बारिश हुई थी और बारिश के बाद 25 किलोमीटर ट्रैफिक जाम लग गया था। लोग 24 घंटे तक जाम में फंसे रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन हर बार दावे करता रहै कि आगे से जलभराव नहीं होगा।