बक्सर मे बिजली के चपेट में आने से हुई किसान की मौत: भारत समाचार

Spread the love

https://youtu.be/ouXxkA0dtsU

बक्सर, के इटाढ़ी रोड स्थित एक खेत में मंगलवार को एक करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग करने लगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप चंद जोशी ने पारिवारिक लाभ के रूप में 20 हज़ार रुपये के मुआवजे का चेक परिजनों को सौंपा जिसके बाद जाम को हटाया जा सका.

घटना की सुचना मनोज कुशवाहा ने दी, कोइरपुरवा मोहल्ले के रहने वाले प्रहलाद सिंह(40 वर्ष) इटाढ़ी रोड स्थित महदह गांव में अपने खेतों पर पटवन करने के लिए गए थे. जहां पहले से टूट कर गिरे बिजली के तार गिरा हुवा था जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

तार टूट कर गिर जाने के बाद अक्सर इस तरह का हादसा होने की संभावना रहती है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को भी कहा गया लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. नतीजा आज किसान के मौत के रूप में सामने आया है.

Leave a Reply