माऊंटेन मैन दशरथ माँझी के पूण्यतिथि
माऊंटेन मैन दशरथ माँझी :
उनकी पूण्यतिथि आज
14 जनवरी 19 29 – 17 अगस्त 2007
माऊंटेन मैन दशरथ माँझी के पूण्यतिथि पर अशोक कुमार अंज, लेखक- कवि- फ़िल्मी पत्रकारबाबू, वर्ल्ड रिकार्डी पत्रकार ने उन्हें दिया श्रद्धांजलि, और किया नमन।
जीवट कर्मवीर स्वर्गीय माँझी साहस भरा हौसले का प्रतीक थे। जिन्होंने अकेले छेनी- हथौड़े के बल पर अकेले पर्वत का सिना चीर कर आमजनों के लिए पहाड़ी संकीर्ण दर्रा में 30 फीट का सुगम मार्ग बना दिया। जाहिर हो लेखक- पत्रकार अंज के भरपूर लेखकीय सहयोग उनकी गाथा को कामयाबी की ऊंचाई देने में वरदान साबित हुआ। बिहार प्रदेश के गया ज़िले के सुदूरवर्ती गेहलौर गांव के निवासी थे पर्वत पुरुष दशरथ माँझी। जो पेशे से मजदूर थे परन्तु हिम्मत के धनी पुरुष था। गेहलौर की पहचान उन्हीं की देन। जहाँ कर्मवीर माँझी का स्वप्न हुआ साकार। उनकी अनोखे कामयाबी को दुनिया सलाम ! प्रणाम करती अघाती नहीं। जीवट कर्मवीर माँझी विश्व का आदर्श हैं। उनकी हिम्मती- साहसी गाथा दुनिया के लिए अद्भुत प्रेरणा स्रोत है। गरीबी में पल कर उन्होंने जो इतिहास रची, ऐतिहासिक हुआ। वे सदा जीवन ऊंच विचार के धनी पुरुष थे। उनकी कर्मठता ने उन्हें महापुरुष बनाया। वैसे कर्मठ व्यक्तित्व को याद कर गौरवान्वित होता हूँ।
कर्मयोगी दशरथ बाबा को श्रद्धांजलि