Nokia 5.3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंंपनी ने जारी किया टीजर

Spread the love

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia 5.3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि यह स्मार्टफोन अब जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। वैसे बता दें कि कंपनी अपनी भारतीय वेबसाइट पर इसे पहले ही लिस्ट कर चुकी है, जहां इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानने के जानने के लिए इसके आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना होगा। ये इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं होगा क्योंकि कंपनी ने Nokia 5.3 को लेकर नया टीजर जारी किया है।

Nokia India के ट्विटर अकाउंट पर जारी किए गए टीजर में लिखा हुआ है कि ‘ready to capture the right moment’ और Nokia 5.3 coming soon’। इससे स्पष्ट होता है कि Nokia 5.3 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि कंपनी ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन की घोषणा कर चुकी है और ग्लोबली इसकी कीमत EUR 189 यानि करीब 15,200 रुपये है। उम्मीद है कि इसी कीमत के आस-पास यह भारत में भी दस्तक देगा।

Nokia 5.3 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी के साथ आएगा जो कि AI-assisted Adaptive बैटरी होगी। एंड्राइड 10 पर आधारित इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर का उपयोग गया है। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 3GB + 64GB, 4GB + 64GB और 6GB + 64GB में लॉन्च किया जाएगा। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है।

Nokia 5.3 में एलईडी फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि फोन में 8MP का डेप्थ सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में यूजर्स को डेडिकेटैड गूगल असिस्टेंट बटन मिलेगा और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध होगा।

Leave a Reply