NEET 2020 : इस बार सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में भी होंगे नीट परीक्षा केंद्र
नेशनल इजिब्लिटी कम एंट्रांस टेस्ट (नीट) 2020 के लिए सरकारी स्कूल और कॉलेजों में भी केंद्र बनाये जायेंगे। अभी तक सीबीएसई स्कूलों में ही नीट का केंद्र हुआ करता था। लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग से ली जानी है। इस कारण इस बार सरकारी स्कूलों में भी केंद्र बनाया जायेगा। निजी स्कूलों के अलावा पटना जिला में नीट के लिए कुल 55 केंद्र सरकारी स्कूल और कॉलेज में बनाये जायेंगे। इसमें 22 हजार 913 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पटना जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिख कर सरकारी स्कूल और कॉलेज में केंद्र बनाने का आग्रह किया है। साथ में कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज, लॉ कॉलेज को भी नीट के लिए परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। पटना डीईओ कार्यालय की मानें तो जिले के 55 स्कूल और कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इन सभी केंद्र पर एक साथ 22 हजार 913 परीक्षार्थी शामिल हो पायेंगे। नीट में पटना जिला में 22 हजार छह परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 61 परीक्षा केंद्र की जरूरत है। एनटीए ने पटना डीईओ से 61 केंद्र की जरूरत बतायी है। अभी डीईओ द्वारा एनटीए को 55 केंद्रों की सूची भेजी गयी है। ज्ञात हो कि केंद्र काफी बड़े हैं। इस कारण 61 की जगह 55 केंद्र पर ही 22 हजार छह परीक्षार्थी परीक्षा दे पायेंगे। केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो, इसके लिए केंद्र के हिसाब से अभ्यर्थी की संख्या तय की गयी है। हर केंद्र मिलाकर न्यूनतम 160 और अधिकतम 1400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सबसे ज्यादा कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 1420 परीक्षार्थी नीट में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि देश भर में 155 शहरों में नीट आयोजित होगी। कुल छह हजार केंद्र बनाये जायेंगे। परीक्षा 13 सितंबर को होना तय है।
केंद्र के गूगल लोकेशन की ली जा रही है जानकारी
कदाचार मुक्त और सोशल डिस्टेंसिंग से परीक्षा आयोजित हो, इसके लिए सभी केंद्रों को फोन कर परीक्षार्थी की संख्या एनटीए द्वारा बतायी जा रही है। इसके अलावा केंद्रों से लोकेशन भी पूछा जा रहा है। इसे गूगल मैप में देखा जा रहा है। गूगल मैप की जानकारी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड से दी जायेगी। शास्त्रीनगर बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत ने बताया कि एनटीए द्वारा तीन सौ परीक्षार्थी का केंद्र हमारे स्कूल में बनाया गया है।
ज्योति कुमार (डीईओ पटना) ने कहा, पहली बार नीट के लिए सरकारी स्कूल में केंद्र बनाया जायेगा। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एनटीए द्वारा सरकारी स्कूल और कॉलेजों को केंद्र बनाने को कहा गया है।