Gold Price Today: सोने के वायदा भाव में भारी गिरावट, चांदी में भी जबरदस्त मंदी, जानिए क्या हैं कीमतें

Spread the love

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में बुधवार सुबह भारी गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर दिसंबर वायदे के सोने का भाव 1 फीसद या 506 रुपये की गिरावट के साथ 50,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा फरवरी वायदे के सोने का भाव इस समय 1.27 फीसद या 646 रुपये की गिरावट के साथ 50,203 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। सोने की वैश्विक वायदा कीमत में भी बुधवार सुबह भारी गिरावट देखने को मिली।

सोने के साथ ही चांदी के घरेलू वायदा भाव में भी बुधवार सुबह भारी गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत बुधवार सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर 1.66 फीसद या 1007 रुपये की गिरावट के साथ 59,564 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। चांदी की वैश्विक वायदा कीमत में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत

ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.14 फीसद या 21.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1,887 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.28 फीसद या 5.17 डॉलर की बढ़त के साथ 1,883.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

Reference:-

https://www.jagran.com/business/biz-gold-price-today-gold-futures-price-fall-sharply-tremendous-decline-in-silver-price-know-prices-20847858.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Leave a Reply