कोरोना वायरस को लेकर मोदी-नेतन्याहू की बात, महामारी के खिलाफ सहयोग बढ़ाने पर जोर

Spread the love

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। मोदी ने ट्वीट कर बताया कि दोनों ने कोरोना महामारी के खिलाफ दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही कृषि, जल और नवाचार (इनोवेशन) जैसे अन्य क्षेत्रों में उठाए गए कदमों की समीक्षा की।

भारत और इजरायल कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में पहले से सहयोग कर रहे हैं। इजरायल का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत में रैपिड टेस्टिंग किट पर ट्रायल कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि जब भी समय आएगा तो कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन में भी दोनों देश सहयोग करेंगे।

इजरायल जल्द ही अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आइएसए) में भी शामिल हो सकता है। इस वैश्विक गठबंधन की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। मालूम हो कि कोरोना महामारी के बाद से दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर यह चौथी बातचीत थी।

Reference :-

Leave a Reply