सिर्फ 1 यात्री की हक के लिए 535 किलोमीटर चली राजधानी एक्‍सप्रेस, रात 1.45 पर पहुंची रांची ।

Spread the love

Via : Jharkhand News.Live

Ranchi : यदि बस से जाना होता तो ट्रेन का टिकट क्यों लेती, जाऊंगी तो राजधानी एक्सप्रेस से ही। बस से सफर कर रांची आती। टिकट राजधानी एक्सप्रेस का है तो इसी से जाऊंगी। टाना भगतों के आंदोलन से डालटनगंज स्टेशन पर फंसी राजधानी एक्सप्रेस में सवार अनन्या ने यह जिद पकड़ ली तो रेलवे अधिकारी भी परेशान हो गए। क्या करें, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था। अंत में जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस शाम करीब चार बजे डालटनगंज से वापस गया ले जाकर गोमो और बोकारो होते हुए रांची के लिए रवाना करनी पड़ी। रात करीब 1.45 बजे ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची।

अनन्या की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की कई महिला सिपाही तैनात की गई थीं। रेलवे के एक वरीय अधिकारी के अनुसार, 25 वर्ष से वह रेलवे में कार्यरत हैं, लेकिन याद नहीं कि एक यात्री के लिए राजधानी ने 535 किलोमीटर की दूरी तय की।

दूसरे रूट से रांची पहुंची ट्रेन

अनन्या की जिद के आगे रेलवे बोर्ड को झुकना पड़ा. जिसके बाद राजधानी एक्सप्रेस को डाल्टनगंज से वाया गया, गोमो और बोकारो होते हुए रांची भेजा गया. डालटनगंज से रांची ट्रेन की दूरी 308 किमी है, लेकिन रूट चेंज कर युवकी तो पहुंचाने के लिए राजधानी एक्ट्रेस को 535 किमी का सफर तय करना पड़ा.

कार से भेजने की बात भी नहीं मानी

रेलवे अधिकारियों ने अनन्या के समक्ष कार से रांची भेजने का प्रस्ताव रखा, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। वह जिद पर अड़ी रही कि राजधानी एक्सप्रेस से ही रांची जाएगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सारी बात बताई गई। विचार-विमर्श के बाद उन्होंने डीआरएम को निर्देश दिया कि अनन्या को राजधानी एक्सप्रेस से रांची भेजें। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हों।

Leave a Reply