भारत में कैंसर के मामले चार साल में 10 प्रतिशत बढ़े, 2025 तक हो सकते हैं 15.7 लाख

Spread the love

नई दिल्‍ली
भारत में पिछले चार साल के पीछे कैंसर रोगियों की संख्‍या में लगभग 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। नैशनल कैंसर रजिस्‍ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट 2020 के अनुसार, इस वक्‍त देश में कैंसर के 13.9 लाख मामले हैं। यह आंकड़ा 2025 तक 15.7 लाख तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट में 2016 में 12.6 लाख मामले तथा 2019 में 13.6 लाख मामले होने का अनुमान लगाया गया। यह अनुमान 2012 और 2016 के बीच हुए डेटा कलेक्‍शन पर आधारित हैं। सारी जानकारी जनसंख्‍या आधारित 28 कैंसर रजिस्‍ट्री और कैंसर के 58 अस्‍पतालों से जुटाई गई।

महिलाओं में कैंसर के मामले ज्‍यादा
कैंसर के कुल मामलों को देखें तो यह पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्‍यादा प्रभावित करता है। आगे भी यही ट्रेंड बरकरार रहने का अनुमान है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नैशनल सेंटर फॉर डिजीज इन्‍फार्मैटिक्‍स एंड रिसर्च (NCDIR) की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल कैंसर प्रभावित पुरुषों की संख्‍या 6.8 लाख जबकि महिलाओं की संख्‍या 7.1 लाख रहेगा। 2025 तक पुरुषों में कैंसर के 7.6 लाख मामले तथा महिलाओं में 8.1 लाख मामले हो सकते हैं।

Leave a Reply