बिहार मे बाढ़ के पानी मे बहकर आया हिरण ,सजग ग्रामीणो ने बचाया : सारण

Spread the love

 

सारण जिले के परसा प्रखंड के बनौता पंचायत  के पट्टी मुजौना गाँव मे आज एक हिरण बाढ़ के पानी मे भटक कर आ जिसे कुछ ग्रामीणो ने पकड़ लिया । सजग समाजीक कार्यकर्ता श्री राहुल सिंह एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से एक हिरण को सुरक्षित बचाया गया है।

कुछ ग्रामीणों ने सामाजिक रूप से सजग व सक्रिय समाजसेवी श्री राहुल सिंह को फोन पर सूचना दी कि बाढ़ मे एक हिरण भटक कर आ गया है और कुछ लोग उसे मारने के लिए तैयार है । ये सूचना मिलते ही राहुल सिंह मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से हिरण को सकुशल बचाया गया और इसकी सूचना सुब्र्त कुमार सेन  जिलाधिकारी सारण , बीडीओ रजत किशोर सिंह एवं प्रमंडलीय वन आयुक्त को दूरभाष पर राहुल सिंह के द्वारा दी गयी ।

चित्र: हिरण के साथ समाजसेवी श्री राहुल सिंह

फोटो : स्थानीय सूत्र

Leave a Reply