बाबू रासबिहारी लाल मण्डल जी को आज 26 अगस्त को 102वीं पूण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
समस्त बहुजन समाज और बिहार की जनता की ओर से , अंग्रेजों से लगातार लोहा लेने पर दरभंगा महाराज द्वारा 1911 में घोषित ‘मिथिला के शेर’, 1910 में पहले ‘अखिल भारतीय गोप जातीय महासभा’ के संस्थापक, ‘जनेऊ धारण’ आंदोलन शुरू करने वाले, बिहार से काँग्रेस के फाउंडर सदस्य और AICC मेम्बर ; होनहार पुत्र स्व भुवनेश्वरी प्रसाद मण्डल, MLC 1924, स्व कमलेश्वरी प्रसाद मण्डल, एमएलसी 1937 व बीपी मण्डल, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार, के पिता, बाबू रासबिहारी लाल मण्डल (@Rash Behari Lal Mandal) (1866 – 1918) के आज 26 अगस्त को 102वीं पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई और नमन।